.
Post Thumbnail

Exam Paper: मुरैना में शिक्षकों ने विज्ञान विषय का ऐसा पेपर बनाया, जिसके 13 प्रश्नों में 93 अशुद्धियां

मध्य प्रदेश के स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। मुरैना के सरकारी स्कूल में 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा का पेपर देखकर विद्यार्थियों के साथ वहां मौजूद शिक्षकों का भी सिर चकरा गया। दरअलस पेपर में इतनी गलतियां थी कि कोई उसे पढ़ भी नहीं पा रहा था। विद्यार्थियों ने हंगामा किया, तो हाथ से लिखकर उन्हें नया पेपर दिया गया।

Read more

Naidunia